Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WTC Final हारने के बाद अश्विन का बड़ा बयान, सभी को चौंकाया

WTC Final हारने के बाद अश्विन का बड़ा बयान, सभी को चौंकाया

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कई दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाना गलत मान रहे थे. अब मैच रविचंद्रन अश्विन का बयान सामने आया है. पिछले 2 वर्षों में टीम का अच्छा प्रयास भारतीय टीम के स्टार […]

WTC Final हारने के बाद अश्विन का बड़ा बयान, सभी को चौंकाया
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2023 22:25:46 IST

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कई दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाना गलत मान रहे थे. अब मैच रविचंद्रन अश्विन का बयान सामने आया है.

पिछले 2 वर्षों में टीम का अच्छा प्रयास

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि, ‘ मुकाबले का इस तरह समापन होना हमारे लिए बहुत निराशाजनक है. इसके बावजूद पिछले दो वर्षों में ये एक महान प्रयास था. ‘ अश्विन के इस बयान ने सभी को चौंका दिया है. ‘

209 रनों से भारत की बड़ी हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया के मैच हारने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़के हुए हैं, उन्होंने कई खिलाड़ी को भारत की हार का जिम्मेदार बताया है.

वीरेंद्र सहवाग ने किया ये ट्वीट

बता दें कि भारत की हार पर पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाजी ने ट्वीट करके अपने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया को जीत की बहुत बधाई, टीम इंडिया इस मुकाबले नें दिमागी रूप से उसी समय हार गई थी, जब भारतीय टीम ने मजबूत बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ स्टार भारतीय स्पीनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखने का फैसला लिया गया है.’ इसके अलावा टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों के लिए सहवाग ने कहा कि, भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को और बेहतर बैटिंग करने की जरुरत थी, चैंपियनशिप जीतने के लिए और बेहतर मानसिकता और दृष्टिकोण की जरूरत होती है.’

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है कि, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.