Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कांच, लोहा, फ़ोन के बाद अब पिज़्ज़ा बना उर्फी की ड्रेस, टॉप बनाया और खाया

कांच, लोहा, फ़ोन के बाद अब पिज़्ज़ा बना उर्फी की ड्रेस, टॉप बनाया और खाया

नई दिल्ली: कतरन बाल पेड़ की छाल क्या कुछ नहीं है जिससे उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस न बनाई हो. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने ऑउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. इस बार भी उर्फी का अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है जहां उन्होंने अब पिज़्ज़ा से टॉप बनाया है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2023 22:22:29 IST

नई दिल्ली: कतरन बाल पेड़ की छाल क्या कुछ नहीं है जिससे उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस न बनाई हो. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन अपने ऑउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. इस बार भी उर्फी का अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है जहां उन्होंने अब पिज़्ज़ा से टॉप बनाया है. हालांकि इससे पहले भी उर्फी कॉर्टन कैंडी से टॉप बना चुकी हैं अब उन्होंने पिज़्ज़ा की स्लाइस को अपना टॉप बनाया है.

धागे से बना है टॉप

हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पिज़्ज़ा खाती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वह ना केवल पिज़्ज़ा खा रही हैं बल्कि उन्होंने उसे पहना भी है. वीडियो में पहले वह पिज़्ज़ा की बाइट लेती हैं उसके बाद वह अपना टॉप फ्लॉन्ट करती हैं. उन्होंने इस टॉप को पिज़्ज़ा की स्लाइस से धागा बांधकर बनाया है. अब कुछ यूज़र्स इस टॉप को देख कर उर्फी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी खिंचाई.

यूज़र्स ने ली चुटकी

उर्फी जावेद के इस वीडियो के नीचे कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूज़र ने लिखा- हम देसी लोग हैं हमें समोसा ज़्यादा पसंद है. तो दूसरे ने लिखा इतना अलग तो उर्फी ही सोच सकती है.

जब बबलगम से बनाया टॉप

बता दें, बीते दिनों उर्फी जावेद का ये बबलगम टॉप वाला लुक उन्ही के सोशल मीडिया के जरिये लोगों के सामने आया था. उर्फी के इस लुक को वायरल होने में जरा भी टाइम नहीं लगा। इस बबलगम टॉप लुक वाली वीडियो उर्फी ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। जिसे शेयर करते ही लाइक्स और कमेंट्स लगातार बढ़ने लगे। ये लुक फैंस को उतना नहीं जंच रहा है जिस वजह से ज्यादातर लोग उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं हालांकि उर्फी के कुछ फैंस ऐसे भी जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने दिल्ली BJP के नए दफ्तर का किया शिलान्यास, कहा- ये कार्यालय नहीं, हमारे ‘संस्कार केंद्र’ हैं