Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi आज सौंपेंगे 70000 युवाओं को नियुक्ति पत्र, 43 स्थानों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन

PM Modi आज सौंपेंगे 70000 युवाओं को नियुक्ति पत्र, 43 स्थानों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज कई भर्तियों के जरिए चयनित तकरीबन 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पीएम कार्यालय (पीएमओ) ने कल सोमवार (12 जून) को कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी आज 13 जून को सुबह 10:30 […]

Rozgar Mela
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 07:56:32 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज कई भर्तियों के जरिए चयनित तकरीबन 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पीएम कार्यालय (पीएमओ) ने कल सोमवार (12 जून) को कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी आज 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तकरीबन 70,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इतना ही नहीं केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। वहीं इस खास मौके पर देशभर में 43 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

कई विभागों में नई भर्ती की गई

दरअसल रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के कई विभागों के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुखता के साथ नौकरियां दी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, गृह मंत्रालय के साथ कई विभागों में नई भर्ती की गई हैं।

बयान में कहा गया है कि ‘रोजगार मेला’ रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में जरूरी कदम है। जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले से युवाओं को उनके सशक्तिकरण और देश के विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने का अनुमान है।

युवाओं को सौंपे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने बीते साल 22 अक्तूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के इस अभियान की शुरुआत करते हुए रोजगार मेले के पहले पड़ाव की शुरुआत की थी। वहीं अभी तब कई चरणों में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें