Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बिहार: नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल अभी इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार में उचित सम्मान नहीं […]

(जीतन राम मांझी के बेटे ने दिया नीतीश कैबिेनेट से इस्तीफा)
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2023 12:37:45 IST

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल अभी इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गठबंधन सरकार में उचित सम्मान नहीं मिलने की वजह से संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ा है.

फिर से NDA में शामिल होगी ‘हम’?

बता दें कि संतोष सुमन हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के कोटे से बिहार की गठबंधन सरकार में मंत्री थे. उनके इस्तीफे को राजद-जेडीयू-कांग्रेस-वामदल के महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पटना के सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा फिर से राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है.