Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Biparjoy Cyclone: गुजरात में 37 हजार लोगों को शेल्टर होम में किया गया शिफ्ट, दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Biparjoy Cyclone: गुजरात में 37 हजार लोगों को शेल्टर होम में किया गया शिफ्ट, दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Biparjoy Cyclone, Inkhabar। बिपरजॉय तूफान को लेकर महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात सरकार इस समय हाई अलर्ट मोड पर है। अरब सागर से उठा ये चक्रवात कल यानी 15 जून की दोपहर को गुजरात के तटों से टकराएगा। लेकिन चक्रवात के टकराने से पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज बारिश और हवाओं ने […]

Biparjoy Cyclone: गुजरात में 37 हजार लोगों को शेल्टर होम में किया गया शिफ्ट, दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2023 09:19:15 IST

Biparjoy Cyclone, Inkhabar। बिपरजॉय तूफान को लेकर महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात सरकार इस समय हाई अलर्ट मोड पर है। अरब सागर से उठा ये चक्रवात कल यानी 15 जून की दोपहर को गुजरात के तटों से टकराएगा। लेकिन चक्रवात के टकराने से पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज बारिश और हवाओं ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है।

37 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट

बता दें, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि ये तूफान राज्य के 8 जिलों में व्यापक असर डालेगा। वहीं तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में इस चक्रवात का किसी तरह का असर नहीं पड़े इसको लेकर सरकार, सेना और बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने तटीय इलाकों से लगते 8 जिलों से करीब 37 हजार से अधिक लोगों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया  है।

शेल्टर होम की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत

इसके अलावा मंगलवार को तेज हवा के कारण पोरबंदर शहर के खरवाड़ इलाके में बनाए गए एक अस्थायी शेल्टर होम की दीवार तेज हवा चलने के कारण गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें, इससे पहले सोमवार को भुज में शेल्टर होम की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों के इस चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है।

15 जून को कहर बरपाएगा बिपरजॉय तूफान

बिपरजॉय तूफान के कल यानि 15 जून को इसके गुजरात के तटों से टकराने की उम्मीद है। तूफान के चलते आईएमडी ने 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है, जो कि 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। इसके अलावा बिपरजॉय तूफान से प्रभावित स्थानों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं।