मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से एक थे. सुशांत सिंह ने बेहद ही कम समय में अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई थी. टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना सुशांत के लिए बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब हो गए.
बॉलीवुड का उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई की पुण्यतिथि पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने बच्चों के साथ सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुशांत की बच्चों जैसी प्यारी हंसी देखकर आप का भी दिल भर कर आ जाएगा. इस प्यारी सी तस्वीर में सुशांत दोनों बच्चों के साथ लेटकर पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में साफ नजर आ रहा हैं कि सुशांत अपने परिवार के साथ समय बिताकर बेहद खुश है.
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने इस खास तस्वीर को शेयर कर एक खास कैप्शन लिखा है. श्वेता सिंह ने लिखा कि लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को मेरा सलाम. मुझे हर वक्त तुम्हारी याद आती है, लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा पार्ट हो..तुम मेरी सांसों की तरह अभिन्न हो गए हो. उनके द्वारा सुझाए गए कुछ नुक्कड़ों को शेयर कर रही हूं. जैसे रहना चाहता है रहने दो. #SushantIsAlive..’ इस पोस्ट के शेयर होने के बाद सुशांत के फैंस भी लगातार कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें