Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव में बीते बुधवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि पांच बच्चे और एक महिला की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार आधी रात में आग लगने […]

six people died
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2023 10:50:18 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव में बीते बुधवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि पांच बच्चे और एक महिला की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार आधी रात में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला?

जिलाधिकारी रमेश रंजन के अनुसार कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव के रहने वाले नैमी पुत्र सरजू के घर में बीते बुधवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. इसमें एक महिला और पांच बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद घर में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया और आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. इसमें टीन शेड के बने घर और एक छत भी जल गई. सिलेंडर फटने से टीन बीस फीट ऊपर एक पेड़ पर जाकर अटक गई.

एसपी धवल जायसवाल ने क्या कहा?

इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि आग लगने पर गांव के लोग वहां पहुचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक महिल और पांच बच्चे की मौत हो चुकी थी. इस बात की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं मरने वाले की पहचान उर्दहा गांव के रहने वाले सब्जी कारोबारी नैमी की 38 वर्षीय पत्नी संगीता, 10 वर्षीय बेटी अंकिता, 9 वर्षाय लक्ष्मी, 3 वर्षाय रीता, 2 वर्षीय गीता और 1 वर्षीय बाबू के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीएम कप्तानगंज और पुलिस की टीम अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक