Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cyclone Biparjoy: कहां होगा लैंडफॉल….किस दिशा में बढ़ रहा तूफ़ान? सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Cyclone Biparjoy: कहां होगा लैंडफॉल….किस दिशा में बढ़ रहा तूफ़ान? सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: महातूफान बिपरजॉय गुजरात में प्रवेश कर चुका है. गुजरात के जखाऊ पोर्ट से आज शाम ये तूफान टकराएगा. गुजरात के मांडवी समेत कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है जहां समुंद्र में भी हलचल देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी है कि ये तूफ़ान बेहद शक्तिशाली है […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2023 19:35:08 IST

नई दिल्ली: महातूफान बिपरजॉय गुजरात में प्रवेश कर चुका है. गुजरात के जखाऊ पोर्ट से आज शाम ये तूफान टकराएगा. गुजरात के मांडवी समेत कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है जहां समुंद्र में भी हलचल देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी है कि ये तूफ़ान बेहद शक्तिशाली है जो भारी तबाही मचा सकता है. मूसलाधार बारिश के साथ-साथ गुजरात के कई तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल रही हैं. इस बीच समंदर भी उफान पर है जहां द्वारका, अरावली, माडंवी और कच्छ के तटीय इलाकों से हाहाकारी लहरें उठती दिखाई दे रही हैं. तूफ़ान के आगमन के बीच लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

राजस्थान की ओर बढ़ेगा चक्रवाती तूफ़ान

बता दें, मौसम विभाग ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 170km WSW और देवभूमि द्वारका के 210km पश्चिम में बिपरजॉय का कहर देखने को मिलेगा. सौराष्ट्र और कच्छ में इस तूफ़ान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ये तूफानी चक्रवात जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों से टकराया है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल के बाद ये चक्रवाती तूफ़ान धीमा हो जाएगा. कल यानी 16 जून को इस चक्रवाती तूफ़ान की दिशा राजस्थान की ओर मुड़ जाएगी.

 

हेल्पलाइन नंबर जारी

विनाशकारी तूफ़ान के आने से राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. जहां हजारों लोगों को भारतीय तटीय इलाकों से मैदानी इलाकों की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है. SDRF, NDRF और कॉस्टल गार्ड स्थितियों पर नज़र बनाए हुए हैं. गुजरात के सभी 33 जिलों में सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. इस दौरान जिस किसी को भी मदद चाहिए वह 1077 पर कॉल कर सकते हैं. उद्योग विभाग ने भी अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.