Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cyclone Biparjoy: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ समुद्र से जमीन की ओर बढ़ा, गुजरात में भारी बरसात, 22 घायल

Cyclone Biparjoy: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ समुद्र से जमीन की ओर बढ़ा, गुजरात में भारी बरसात, 22 घायल

गांधीनगर: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर आईएमडी के निदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने ताजा जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने कल गुरुवार की रात को तकरीबन 2 बजे जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर पूर्व की तरफ मूव हुआ और इसने गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के नजदीक पाकिस्तान तट से […]

Cyclone
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2023 07:36:31 IST

गांधीनगर: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर आईएमडी के निदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने ताजा जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने कल गुरुवार की रात को तकरीबन 2 बजे जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर पूर्व की तरफ मूव हुआ और इसने गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के नजदीक पाकिस्तान तट से सटे सौराष्ट्र-कच्छ को पार किया है. इस बीच हवा की रफ्तार 115 से 125 किलो मीटर प्रति घंटे थी. इतना ही नहीं चक्रवाती तूफान अब समुद्र से जमीन की तरफ बढ़ गया है और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है.

17 जून को भी होगी भारी बरसात

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक का कहना है कि इसकी रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. आज शुक्रवार (16 जून) की सुबह को रफ्तार और कमजोर हो जाएगी. तब इसकी रफ्तार 75 से 85 किलो मीटर प्रति घंटे होगी और इसका सेंटर सौराष्ट्र-कच्छ के ऊपर रहेगा. इसके बाद ये तूफान नॉर्थ ईस्ट की ओर बढ़ेगा और शाम तक साउथ राजस्थान और नॉर्थ गुजरात के इलाकों में केंद्रित रहेगा. साथ ही इसकी रफ्तार भी घटती जाएगी. बता दें कि तब इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. राजस्थान में कल शनिवार (17 जून) को भी भारी बरसात होगी.

तेज हवाओं समेत भारी बरसात

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात के कच्छ, द्वारका, मोरबी और अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो रही है. चक्रवाती तूफान ने कच्छ जिले में कल गुरुवार की शाम को दस्तक दी थी. IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान के टकराने की प्रक्रिया देर शाम शुरू हो गई और साथ ही ये प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. वहीं दिन में मौसम विभाग ने बताया था कि चक्रवात भारी बरसात लाएगा और समुद्र में 2-3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. जिसके चलते चक्रवाती तूफान के टकराने के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है.

लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक गुजरात के 8 तटीय जिलों से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया है. इसके बाद लोगों को सुरक्षित आश्रयों में ले जाया गया है. गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे का कहना है कि तूफान की वजह से तकरीबन 22 लोग घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं 23 पशुओं की मौत हुई है, लगभग 524 पेड़ गिर गए हैं. कुछ इलाकों पर बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिसकी वजह से 940 गांवों में बिजली गुल है.

Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू

Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें