Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: कन्नौज और लखनऊ में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: कन्नौज और लखनऊ में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज और लखनऊ के बीच बीते रविवार को सड़क दुर्घटना की खबर सामने आया है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली में मानमऊ चौकी क्षेत्र के तिखवा गांव के निकट जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो के पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक […]

road accident in lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2023 10:09:32 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज और लखनऊ के बीच बीते रविवार को सड़क दुर्घटना की खबर सामने आया है. बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली में मानमऊ चौकी क्षेत्र के तिखवा गांव के निकट जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो के पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत 3 की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के मथुरापुरवा गांव के रहने वाले राजेश कुमार के 24 वर्षीय पुत्र ललित कुमार, 22 वर्षीय पत्नी शिवानी, 20 वर्षीय भाई शोभित, 50 वर्षीय मां श्यामा देवी बीते रविवार को ऑटो से सदर कोतवाली क्षेत्र के करीमपुर गांव स्थित देव दरबार में दर्शन करने आए थे. बताया जा रहा है कि ऑटो संभरपुर गांव के रहने वाले राम बिहारी का 24 वर्षीय पुत्र सुनील चला रहा था. दर्शन करने के बाद परिवार के सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही ऑटो तिखवा गांव के निकट पहुंचा तो पीछे आ रही बेकाबू बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक सुनील और ललित की मौत हो गई।

डीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने क्या कहा?

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर मानीमऊ चौकी पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया. वहीं इस संबंध में डीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सड़क हादसे में तीन की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक