Patna Opposition Meeting, Inkhabar। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टी के नेताओं की महाबैठक होने वाली है। इस बैठक की अगुवाई नीतीश कुमार करेंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। विपक्षी नेताओं के महाबैठक से एक दिन पहले यानि की आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। इस बीच देर रात को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे।
बुधवार की रात लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लालू यादव सीएम हाउस पहुंचे थे। लालू करीब आधे घंटे तक सीएम आवास में रहे।
बता दें,पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार होगी। पिछले दो लोकसभा चुनाव में हार का सामना कर रही कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस मीटिंग में भाजपा को हराने की लिए फॉर्मूला तैयार करेगी। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं का मानना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार होने से भगवा पार्टी को हराया जा सकता है। इसे लेकर सभी पार्टियां सहमत होंगी इस पर संशय है। क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस की विरोधी है। ऐसे में कौन कितना समझौता करता है इस पर ही गठबंधन का भविष्य निर्भर है।