Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: तीन बेट‍ियों सह‍ित मां ने खाया जहर, दो बच्‍च‍ियों की मौत

उत्तर प्रदेश: तीन बेट‍ियों सह‍ित मां ने खाया जहर, दो बच्‍च‍ियों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह में तीन बेट‍ियों सह‍ित मां ने जहर खा ल‍िया, इस घटना में मां और 2 बेट‍ियों की मौत हो गई जबक‍ि एक बेटी अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रही है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था। क्या है पूरा मामला? […]

Saharanpur News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2023 13:07:58 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह में तीन बेट‍ियों सह‍ित मां ने जहर खा ल‍िया, इस घटना में मां और 2 बेट‍ियों की मौत हो गई जबक‍ि एक बेटी अस्‍पताल में मौत से जंग लड़ रही है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहल्ला टाकन के रहने वाले संजू का शादी 6 साल पहले फतेहपुर ठोला के रहने वाली ममता के साथ हुई थी. शादी के बाद ममता को 3 बेटी हुई. इसी बात को लेकर पति संजू और पत्नी ममता के बीच अक्सर विवाद रहता था. बीते बुधवार रात पति संजू और पत्नी ममता के बीच विवाद हुआ। इस पर पत्नी ममता ने पहले अपनी तीनों बेटियों 5 वर्षीय आर्ची, 3 वर्षीय सोना और 2 वर्षीय आरू को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी जहर मिला हुआ दूध पी लिया।

संजू की चाची रोमा ने क्या कहा?

इस संबंध में संजू की चाची रोमा ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए सभी को जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. कुछ दूर जाने के बाद आर्ची की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि ममता और आरू की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं सोना की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Tesla के CEO Elon Musk ने अमेरिका में पीएम मोदी से की मुलाकात