Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Opposition Meeting: लालू की बातों ने लूटी प्रेस कॉन्फ्रेंस की महफिल, राहुल से बोलें आपने हमारी सलाह नहीं मानी, शादी कर लेना…

Opposition Meeting: लालू की बातों ने लूटी प्रेस कॉन्फ्रेंस की महफिल, राहुल से बोलें आपने हमारी सलाह नहीं मानी, शादी कर लेना…

  पटना। बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों के कुल 27 नेताओं की महाबैठक हुई. इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी भाग लिया. महाबैठक के बाद सभी नेताओं ने सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और […]

लालू की बातों ने लूटी प्रेस कॉन्फ्रेंस की महफिल, राहुल से बोलें आपने हमारी सलाह नहीं मानी, शादी कर लेना...
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2023 19:58:15 IST

 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों के कुल 27 नेताओं की महाबैठक हुई. इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी भाग लिया. महाबैठक के बाद सभी नेताओं ने सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें लालू यादव ने अपने बेबाक बयान से सभी का दिल जीत लिया.

लंबे समय बाद लालू ने मीडिया से की बात

बता दें कि आरजेडी प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए ही पहचाने जाते हैं. बीमारी के कारण वो लंबे समय से मीडिया से दूर रहे हैं. काफी लंबे समय बाद वो पटना में महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुटकी ली. लालू यादव ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी शादी करें, राहुल दूल्हा बनें और हम सब बाराती बनेंगे.’

‘आपने कह दिया अब हो जाएगी’- राहुल गांधी

आखिरी में लालू यादव ने कहा कि, ‘ आपने हमारी सलाह नहीं मानी, आपको शादी कर लेना चाहिए था. अभी भी समय नहीं बीता है, आप शादी करिए और हम सभी उसमें बाराती चलेंगे. मेरी बात मानिए शादी करिए. आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलती थी मेरी बात नहीं मानता, आप शादी करवाइए. ‘ लालू यादव के इस बात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोला, ‘आपने कह दिया अब हो जाएगी.’