Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Haridwar Dubey Death: BJP के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली में निधन

Haridwar Dubey Death: BJP के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली में निधन

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य रहे हरद्वार दुबे ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है. राज्यसभा सांसद ने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांसें लीं जहां उनके बेटे प्रांशु दुबे ने पिता के निधन की पुष्टि की है. हरद्वार दुबे का निधन 74 साल की उम्र में हुआ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 10:29:20 IST

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य रहे हरद्वार दुबे ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है. राज्यसभा सांसद ने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांसें लीं जहां उनके बेटे प्रांशु दुबे ने पिता के निधन की पुष्टि की है. हरद्वार दुबे का निधन 74 साल की उम्र में हुआ है जिससे पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

अचानक सीने में उठा दर्द

भाजपा नेता के बेटे प्रांशु दुबे ने बताया कि रविवार को वह बिल्कुल ठीक थे लेकिन एकाएक उनके सीने में दर्द होने लगा. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. यहां कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांसें लीं. बता दें, पूर्व राज्यमंत्री हरद्वार दुबे 2020 में राज्यसभा सदस्य बने थे जिसके बाद वह छावनी से 2 बार विधायक रह चुके हैं. कल्याण सिंह की सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री की भूमिका भी निभाई थी. हरद्वार सिंह के भाई गामा दुबे भी बीजेपी के नेता हैं.

सीएम योगी ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री हरिद्वार दुबे जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.