Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • त्रिपुरा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने 7 लोगों की मौत, 16 घायल

त्रिपुरा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने 7 लोगों की मौत, 16 घायल

अगरतला: त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में “एक रथ” हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस्कॉन की तरफ से आयोजित भगवान जगन्नाथ की ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के समय कुमारघाट में यह घटना हुई. पुलिस के अनुसार […]

jagannath yatra 2023
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2023 10:38:11 IST

अगरतला: त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में “एक रथ” हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस्कॉन की तरफ से आयोजित भगवान जगन्नाथ की ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के समय कुमारघाट में यह घटना हुई. पुलिस के अनुसार लोहे से बना रथ एक हजार से ज्यादा लोग खींच रहे थे और इसी बीच रथ 133 KB से संपर्क हो गया जिससे यह हादसा हुआ।

इस घटना में दो बच्चों समेत सात की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद आग लग गई, जिससे लोग झुलस गए. इस बात की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया. इस संबंध में असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ज्योतिषमान दास चौधरी ने कहा कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं सभी घायलों को कुमारघाट और कैलाशहर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार कुछ की हालत गंभीर होने चलते उन्हें अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के वक्त हुई हादसा बहुत दुखद है. इस घटना में अपने प्रियजनों को गवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के ठीक होने की कामना करता हूं. वहीं प्रभावित लोगों की सहायता की जा रही है।

PM Modi on UCC: क्या एक ही घर में दो कानून होते हैं… यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रधानमंत्री मोदी