Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: गरीबों को माफिया अतीक की जमीनों पर बने फ़्लैट सौपेंगे CM योगी

UP: गरीबों को माफिया अतीक की जमीनों पर बने फ़्लैट सौपेंगे CM योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पर 40 सालों तक राज करने वाले माफिया अतीक अहमद की हत्या हो गई है इतना ही नहीं उसका पूरा माफिया राजा भी लगभग समाप्त हो गया है. यूपी सरकार की सक्रिय कार्रवाई से अतीक के कब्जे में ली गई करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी छुड़वाया गया है जिसे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2023 08:16:12 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पर 40 सालों तक राज करने वाले माफिया अतीक अहमद की हत्या हो गई है इतना ही नहीं उसका पूरा माफिया राजा भी लगभग समाप्त हो गया है. यूपी सरकार की सक्रिय कार्रवाई से अतीक के कब्जे में ली गई करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी छुड़वाया गया है जिसे सरकार द्वारा गरीबों में बांटा जाएगा. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन आवासों को सभी लाभार्थियों को आवंटित करेंगे.

आज होगा कार्यक्रम

इसी क्रम में शुक्रवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवासों को गरीबों को सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में ही प्रदेश सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 76 फ्लैट्स का निर्माण करवाया है जो अतीक की कब्जाई जमीनों को मुक्त करवाकर किया गया है. सितंबर 2020 में प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से 15000 स्क्वायर फीट जमीन को मुक्त करवाया गया है. इन्हीं जमीनों पर 4 मंजिला टावर बनाए गए हैं जिसके 76 फ्लैट्स को आज सीएम योगी वितरित कराएंगे.

इस तरह निकाले गए नाम

चार मंजिला इमारत में तैयार किए गए फ्लैट्स को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इनकी कीमत 7.5 लाख रुपए ही रखी गई है ताकि इससे लाभार्थियों को फायदा पहुंचे. वहीं लाभार्थियों को इन फ्लैट्स के लिए आधी से कम यानी 3.5 लाख की कीमत देनी होगी. सरकार की ओर से ये रकम सब्सिडी के तौर पर छोड़ी गई है. इन फ्लैट्स को पाने 6030 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से 1600 आवेदन करने वाले पत्रों के बीच लॉटरी सिस्टम से सिलेक्शन किया गया था. इन्हीं चुने हुए लोगों को आज आवास मिलेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजे लूकरगंज में जनसभा को संबोधित भी करेंगे और लाभार्थियों को उनके फ़्लैट की चाबी सौपेंगे.

भगवा रंग से पेंट किए गए फ्लैट

बता दें, इन फ्लैट्स को भगवा रंग से पेंट किया जाएगा जिन्हें लूकरगंज में बनाया गया है. यहीं माफिया अतीक ने करोड़ों की जमीन पर कब्ज़ा किया था जिसे लेकर प्रशासन ने जांच करवाई तो खुलासा हुआ. इसके बाद जमीन को तुरंत मुक्त करवाया गया और सरकार के आदेश पर प्रशासन ने यहां फ्लैट्स का निर्माण करवाया.