Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP Elections 2023: ग्वालियर में सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

MP Elections 2023: ग्वालियर में सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है. वहां पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जाना शुरु हो गया है और एक-दूसरे पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्वालियर में जनसभा की और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी सरकार […]

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2023 19:47:10 IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है. वहां पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जाना शुरु हो गया है और एक-दूसरे पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्वालियर में जनसभा की और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी सरकार में चरम पर महंगाई

ग्वालियर में सीएम केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि जब मैं यहां आ रहा था तो लोगों ने पूछा कि आप वहीं जा रहा है जहां पर व्यापम घोटाला हुआ था. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ईमानदार और देशभक्त है. वहीं दिल्ली को लोग अच्छे स्कूल, स्वास्थ्य व्यवस्था और 24 घंटे बिजली के लिए जानते है. केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली महंगी और दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है. केजरीवाल ने कहा कि जब मैने मुफ्त बिजली देने की बात की तो पीएम मोदी नाराज हो गए और कहा कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहे है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता का भला करती है और बीजेपी जनता को लूटने का काम करती है. इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है.

राज्य में पेट्रोल के दाम छू रहे आसमान

ग्वालियर की जनसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्य में पेट्रोल के दाम पूरे देश से महंगे है. यहां पर पेट्रोल के दाम 108 रुपये जबकि दिल्ली में 100 रुपये के नीचे है. बीजेपी सरकार के नेता खुद चोरी करते है और दूसरे पर आरोप लगाते है. इसी के साथ मध्यप्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दिजिए फिर देखिए प्रदेश का विकास कितने तेजी से होगा.

मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार