Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra : एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष रात 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Maharashtra : एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष रात 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई। रविवार के दिन महाराष्ट्र में सियासी हलचल काफी तेज रहा. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने 18 विधायकों के साथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं अन्य 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन सब के बीच एनसीपी […]

जयंत पाटिल
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2023 21:58:50 IST

मुंबई। रविवार के दिन महाराष्ट्र में सियासी हलचल काफी तेज रहा. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने 18 विधायकों के साथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं अन्य 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन सब के बीच एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष आज रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

विपक्ष के नेता होंगे जितेंद्र आव्हाड

बता दें कि अजित पवार सदन में विपक्ष के नेता थे. शिंदे गुट में शामिल होते ही सदन में विपक्ष नेता का पद खाली हो गया. लेकिन एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी कि महाराष्ट्र की सदन में विपक्ष के नेता जितेंद्र आव्हाड होंगे.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ये कहा

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि, ‘एनसीपी नेता अजीत पवार काफी समय से नाराज चल रहे थे. वो भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ऐसा नहीं चाहते थे. आज बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है और इससे महाविकास अघाड़ी को भी धक्का लगा है.’

एनडीए के साथ विकास का काम करना है- अजित पवार

महाराष्ट्र के नवनिर्मित उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘राज्य में विकास का महत्व देना बहुत ही जरूरी है. पिछले 9 सालों से देश के पीएम मोदी जिस तरीके से विकास का काम कर रहे हैं. मुझे लगा कि मुझे भी इस यात्रा में भागीदार बनना चाहिए. एनडीए में मैं इसलिए शामिल होना चाहता था.’

अजित पवार का दावा-40 विधायक समर्थन में

बता दें कि शिंदे गुट में शामिल होने के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वहीं उनके साथ 8 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि अभी भी शरद पवार की मुश्किल कम नहीं हुई है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुल 40 विधायक उनके संपर्क में हैं, जो कि शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.