Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • केदारनाथ धाम में युवती ने किया प्यार का इज़हार… फूटा लोगों का गुस्सा

केदारनाथ धाम में युवती ने किया प्यार का इज़हार… फूटा लोगों का गुस्सा

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर केदरनाथ जाने और वीडियो पोस्ट करने का ट्रेंड बन गया है जहां आए दिन हर कोई केदारनाथ जाता है और वहां से अपने सोशल मीडिया के लिए ढेर सारा कंटेंट लेकर आता है. ऐसे में केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थान टूरिस्ट प्लेस बन गए हैं जिससे कई लोगों की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2023 22:31:05 IST

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर केदरनाथ जाने और वीडियो पोस्ट करने का ट्रेंड बन गया है जहां आए दिन हर कोई केदारनाथ जाता है और वहां से अपने सोशल मीडिया के लिए ढेर सारा कंटेंट लेकर आता है. ऐसे में केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थान टूरिस्ट प्लेस बन गए हैं जिससे कई लोगों की भावनाएं भी आहत होने लगी हैं. इस समय सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर परिसर में राइडर गर्ल विशाखा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पार्टनर रजत प्रताप सिंह के सामने घुटनों पर बैठकर प्यार का इज़हार करती नज़र आ रही हैं.

यूज़र्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है जहां कई यूज़र्स केदारनाथ में इस तरह की हरकत को देख कर नाराज़गी भी जता रहे हैं. मामला यहां तक पहुंच गया कि धार्मिक स्थलों पर मोबाइल फोन बैन करने की मांग तेज हो गई. दरअसल सोशल मीडिया यूज़र्स का आरोप है कि इन दिनों लोग रील और वीडियो बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थलों पर मर्यादा भूल रहे हैं. धार्मिक स्थल अब पिकनिक स्पॉट बन गए हैं जहां जब चाहें जो चाहें रील बना सकता है.

इज़हार करने का चलन पुराना

राइडर गर्ल विशाखा के इस वीडियो पर भी लोग इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो इस जोड़े को सराह रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इस जोड़े ने ईश्वर के घर में एक-दूसरे को अपना लिया है. इस दौरान दोनों ने कोई भड़काऊ कपड़े भी नहीं पहने हैं और ना कोई अश्लील हरकत की जा रही है. खैर विशाखा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, धार्मिक स्थलों पर कपल का वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले ही कई प्रेमी जोड़े धार्मिक स्थानों पर प्यार का इज़हार करते पाए गए हैं.