Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi: मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Delhi: मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। संसद में 20 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलने वाला है. इस सत्र से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर दी जानकारी बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करके […]

मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2023 17:02:52 IST

नई दिल्ली। संसद में 20 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलने वाला है. इस सत्र से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई से होने वाली है. इससे पहले केंद्र की बीजेपी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें सभी दलों से निवेदन है कि विभिन्न विषयों पर उपयोगी चर्चा में योगदान दें.

मानसून सत्र में होंगी कुल 17 बैठकें

23 दिनों तक चलने वाली मानसून सत्र में कुल 17 बैठकें की जाएंगी. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया था कि इस बार का मानसून सत्र पुराने इमारत में होगा. गौरतलब है कि कई विपक्षी दलों ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली हैं.

मणिपुर हिंसा और यूसीसी पर होगी चर्चा

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मानसून सत्र में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष सवाल उठा सकती है. वहीं दूसरी तरफ सरकार इस सत्र में समान नागरिक संहिता को पास करवा सकती है.