Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • तेलंगाना: ट्रेन के स्लीपर क्लास में आग… बाल-बाल बचे यात्री, तीन डिब्बे जलकर ख़ाक

तेलंगाना: ट्रेन के स्लीपर क्लास में आग… बाल-बाल बचे यात्री, तीन डिब्बे जलकर ख़ाक

हैदराबाद: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. इस ट्रेन में एकाएक आग लग गई जिससे रेल के तीन डिब्बे जलकर ख़ाक हो गए हैं. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2023 13:02:52 IST

हैदराबाद: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. इस ट्रेन में एकाएक आग लग गई जिससे रेल के तीन डिब्बे जलकर ख़ाक हो गए हैं. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

एकाएक जले 3 डिब्बे

रेलवे सीपीआरओ ने घटना की पुष्टि की है जहां ये ट्रेन फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी. ये पूरा हादसा आज यानी शुक्रवार को 11.30 बजे हुआ जहां तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में आग लग गई थी. देखते ही देखते ये आग ट्रेन के तीन डिब्बों में फ़ैल गई और तीनों डिब्बे जलकर ख़ाक हो गए. आग से जलने वाले डिब्बे S4, S5 और S6 थे जिसमें से यात्रियों को समय रहते नीचे उतार लिया गया. अब यात्रियों को दूसरी ट्रेन में भेजा जा रहा है.