Inkhabar
  • होम
  • top news
  • बैलेट पेपर की लूट, आगजनी और 6 हत्याएं… पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर जारी

बैलेट पेपर की लूट, आगजनी और 6 हत्याएं… पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर जारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राज्य में हिंसा का दौर जारी है. शुक्रवार रात से लेकर अब तक हिंसक झड़पों में 6 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही कई पोलिंग बूथ पर बैलेट पेपर लूटने […]

(WB Panchayat Election Violence)
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2023 10:42:20 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राज्य में हिंसा का दौर जारी है. शुक्रवार रात से लेकर अब तक हिंसक झड़पों में 6 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही कई पोलिंग बूथ पर बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की खबरें भी सामने आई हैं.

अब तक 18 लोगों की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की घोषणा हुई थी. तब से लेकर अब तक राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच कई हिंसक झड़पें हो चुकी हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.

11 जुलाई को आएंगे नतीजे

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 22 जिलों की 63, 229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें राज्य के करीब 5.7 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके बाद 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के परिणाम आएंगे. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन पंचायत चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है.

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मुर्शिदाबाद में भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता