Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • असम: तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

असम: तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

दिसपुर: असम में राज्य के सोनितपुर और बारपेटा जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारपेटा रोड शहर में एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी और इसमें 2 लोगों की […]

Assam Police
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2023 14:08:37 IST

दिसपुर: असम में राज्य के सोनितपुर और बारपेटा जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारपेटा रोड शहर में एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी और इसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार सड़क पार करने के दौरान मुड़ रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाईवे 27 पर यह हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान बारपेटा जिले के रहने वाले मनोवर अली और आबेद अली के रूप में की गई है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस और बाइक गुवाहाटी की ओर जा रही थी। इस घटना के बाद बस ड्राइवर को पकड़ लिया। वहीं बाद में पुलिस ने पहुंचकर इस घटना के बार में जायजा लिया। इस बीच सोनितपुर जिले के जमुगुरीहाट में 8 जुलाई को एक तेज रफ्तार कार और डंपर की टक्कर हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेलंगाना: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन बोलीं- गर्भवती महिलाएं करें सुंदरकांड का पाठ, पैदा होंगे स्वस्थ बच्चे