Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bus Accident: कैंटर से टकराई बस, युवती की मौत, तीन घायल

Bus Accident: कैंटर से टकराई बस, युवती की मौत, तीन घायल

Bus Accident: नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास सड़क किनारे खड़े कैंटर में टकराने से बस सवार एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. वहीं इलाज के लिए घायलों को नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के […]

Murthal news
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2023 08:05:00 IST

Bus Accident: नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास सड़क किनारे खड़े कैंटर में टकराने से बस सवार एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. वहीं इलाज के लिए घायलों को नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संभल के गांव हैमदपुर के रहने वाले अफसर अली ने बताया कि वह बीते शनिवार के दिन अपनी 21 वर्षीय बहन रुबीना, साली सोनम और पत्नी सुबीना के साथ प्राइवेट बस में सवार होकर हिमाचल प्रदेश के लिए निकले थे। बस को शहजाद नाम का व्यक्ति चला रहा था. शनिवार रात को मुरथल के पास पहुंचे तो सड़क पर खड़ा कैंटर से बस टकरा गया। इसमें शहजाद की पत्नी, बहन, साली और चालक घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान उनकी बहन रुबीना की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली