Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब-दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, एक्शन मोड में मान सरकार… खुद पानी में उतरे CM

पंजाब-दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, एक्शन मोड में मान सरकार… खुद पानी में उतरे CM

नई दिल्ली: देश के कई उत्तरी राज्य इस समय बारिश का कहर झेल रहे हैं जहां हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली और पंजाब में भी स्थिति बेकाबू है जहां कई इलाकों में जलस्तर बढ़ने से दहशत का माहौल है.  ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार एक्शन मोड में […]

Punjab CM bhagwant mann
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2023 19:49:34 IST

नई दिल्ली: देश के कई उत्तरी राज्य इस समय बारिश का कहर झेल रहे हैं जहां हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली और पंजाब में भी स्थिति बेकाबू है जहां कई इलाकों में जलस्तर बढ़ने से दहशत का माहौल है.  ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में सीएम मान अपने मंत्रियों के साथ सड़क का जायजा लेने उतरे हैं. उन्होंने खुद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और उसका निपटारा किया.

 

राहत सामग्री प्रदान की

इस बीच सीएम मान ने पीड़ित लोगों को राहत सामग्री भी प्रदान की जहां मान सरकार के मंत्री, विधायक ही नहीं बल्कि सांसद और सीएम भी पानी में उतरे दिखाई दिए. समस्याओं का सामना कर रहे पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने से पहले सीएम भगवंत मान ने आपात बैठक भी बुलाई थी. जहां सीएम मान की पंजाब सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार नज़र आ रही है. भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात पर काबू पाने के लिए मान सरकार की ओर से 33.50 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं.

ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

इसी कड़ी में सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा , ‘मैं खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद हूं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, अधिकारी और मंत्री-विधायक हर वक्त लोगों की पहुंच में हैं, हर संभव मदद की जाएगी।’ लोगों से अपील करते हुए सीएम मान ने लिखा है घबराएं नहीं, हर मुश्किल घड़ी में सरकार आपके साथ है. हर छोटे और बड़े अधिकारियों से पंजाब के कोने-कोने पर नजर है, आगे मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है जहां सरकार लोगों के साथ है.

वहीं आप सांसद राघव चड्ढा को लेकर भी एक ट्वीट सामने आया है. इस ट्वीट में सांसद राघव चड्ढा की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा कई स्थानों पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को आवश्यक राशन और राहत सामग्री वितरित की.’