Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sachin-Seema Love Story: वो हिंदू हो गई…नहीं लौटेगी, सीमा के पहले ससुर ने की ये मांग

Sachin-Seema Love Story: वो हिंदू हो गई…नहीं लौटेगी, सीमा के पहले ससुर ने की ये मांग

नई दिल्ली: चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत भागकर आने वाली सीमा हैदर की कहानी इस समय ज़ोरों पर है. नुक्कड़ से लेकर सोशल मीडिया तक इसकी चर्चा हो रही है. एक ओर लोग सीमा की खूब आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर उसके प्यार के जूनून को काफी समर्थन भी मिल रहा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2023 16:23:45 IST

नई दिल्ली: चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत भागकर आने वाली सीमा हैदर की कहानी इस समय ज़ोरों पर है. नुक्कड़ से लेकर सोशल मीडिया तक इसकी चर्चा हो रही है. एक ओर लोग सीमा की खूब आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर उसके प्यार के जूनून को काफी समर्थन भी मिल रहा है. इसी बीच सीमा के पुराने ससुर यानी उसकी पहली शादी जिस शख्स से हुई उसके पिता का बयान सामने आया है.

हिंदू बन गई है सीमा

भारत आने के बाद सीमा ने अपने प्रेमी सचिन से हिंदू रीति रिवाज़ों से शादी कर ली थी. पाकिस्तान के सुदूर बलूचिस्तान में सीमा का ससुराल भी है जहां ग्रामीण पृष्ठभूमि के सीमा के ससुराल वालों की मांग है कि भले ही सीमा चली जाए लेकिन वह अपने चार बच्चों को वहां (पाकिस्तान में) छोड़ दे. उनके बेटे और सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का नाम इन बच्चों से जुड़ा है इसलिए वह इन्हें अपने पास ही रखना चाहते हैं.

सऊदी में है पहला पति

दरअसल गुलाम हैदर और सीमा की शादी साल 2014 में हुई थी. गुलाम हैदर के पिता यानी सीमा के पहले ससुर ने बताया कि पहले सीमा भी यहीं रहती थी और उनका बेटा भी वहीं रहता था. लेकिन बाद में दोनों कराची चले गए. इसके बाद उनका बेटा सऊदी चला गया और सीमा कराची में ही थी वहीं से वह भाग गई. बता दें, सीमा का पहला पति गुलाम हैदर अभी भी सऊदी में है. सीमा के ससुराल बलूचिस्तान में इस घटना को लेकर गहरा दुख है. एक समाचार चैनल को सीमा के देवर ने बताया कि उसका हैदर भाई सऊदी में रहता था और मेहनत मजदूरी कर कराची में अपना घर बसाया था. सीमा के पास अभी भी 28 लाख के जेवर हैं जो उसके भाई के कमाए हुए पैसों से लिए गए हैं.

आगे सीमा के देवर ने भी समाचार चैनल से बात करते हुए भारत के सामने मांग रखी की उसके भतीजे और भतीजियों को लौटा दिया जाए. बता दें, सीमा का एक बेटा और तीन बेटियां हैं जो इस समय उसके साथ भारत में हैं.

 

कौन है सीमा?

गौरतलब है कि बीते दिन पाकिस्तान के बलूच इलाके से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थी. वह पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थी जिसके पीछे उसने प्रेम प्रसंग होने का हवाला दिया था. दरअसल सीमा को दो साल पहले नोएडा के युवक सचिन से फ़ोन पर पब्जी खेलते हुए प्यार हो गया था. दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सीमा ने पाक-भारत की सीमा पार कर ली.

हालांकि सीमा को बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया था जिसके बाद उसने सचिन से शादी रचा ली है. सचिन के परिवार ने भले ही सीमा और उसके चार बच्चों को कबूल लिया हो लेकिन अभी भी वह भारत में अवैध रूप से रह रही है. कई लोगों ने सीमा के पाकिस्तानी होने तक पर सवाल उठाए हैं.बहरहाल सीमा अब हिंदू धर्म अपना चुकी है जिसे लेकर दोनों देशों की जनता के बीच रोष देखा जा सकता है.