Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • SOUTH KOREA : बारिश ने मचाई तबाही, 22 की मौत, 14 लापता

SOUTH KOREA : बारिश ने मचाई तबाही, 22 की मौत, 14 लापता

नई दिल्ली : भारत के साथ-साथ विदेशों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ ने तबाही मचाई है. वहीं दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 22 […]

बारिश ने मचाई तबाही, 31 की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2023 07:42:42 IST

नई दिल्ली : भारत के साथ-साथ विदेशों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ ने तबाही मचाई है. वहीं दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग लापता हो गए हैं.

उत्तरी ग्योंग सांग में सबसे अधिक मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरिया में बाढ़ और बारिश के चलते बहुत सारे लोगों को अपना घर छोड़कर राहत कैंप में रहना पड़ रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. बता दें कि ओसोंग शहर में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बहुत सारे वाहन डूब गए. सबसे अधिक मौत उत्तरी ग्योंग सांग में हुई है. इस शहर में बाढ़ और भूस्खलन का चलते 16 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद दक्षिण चुंगचेओंग शहर में 4 लोगों की मौत हुई है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

मीडिया रिपोर्ट के आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. सरकारी एजेंसियां बारिश और बाढ़ का आकलन कर रही है आने वाले कुछ दिनों सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी. बता दें कि दक्षिण चुंगचेओंग प्रांत में भूस्खलन के चलते 4 लोगों की मौत हुई है. कई प्रातों की सड़कें जलमग्न हो गई है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राहत शिविर में रहने पर मजबूर लोग

बाढ़ और बारिश के चलते लोगों को राहत शिविर में रहना पड़ रहा है. अभी तक 5 हजार से अधिक लोग राहत शिविर में रह रहे है. बाढ़ के चलते 50 से अधिक कंपनियों को नुकसान पहुंचा है.

Delhi Floods : पीने का साफ पानी, जलभराव… घटते यमुना स्तर के बीच दिल्लीवासियों की 3 बड़ी मुश्किलें