Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • विपक्ष का गठबंधन मुद्दा रहित, बेंगलुरु बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का हमला

विपक्ष का गठबंधन मुद्दा रहित, बेंगलुरु बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का हमला

नई दिल्ली। 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान आया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को मुद्दा रहित बताया है। तोमर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन मुद्दा रहित है। जो लोग एक दूसरे को कोसते थे वे मोदी जी की लोकप्रियता देखकर अपने सिद्धातों को […]

विपक्ष का गठबंधन मुद्दा रहित, बेंगलुरु बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का हमला
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2023 19:53:38 IST
नई दिल्ली। 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान आया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को मुद्दा रहित बताया है। तोमर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन मुद्दा रहित है। जो लोग एक दूसरे को कोसते थे वे मोदी जी की लोकप्रियता देखकर अपने सिद्धातों को छोड़कर साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह लोग इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जब गठबंधन बिना विषय के होता है तो मेल नहीं हो पाता।
Inkhabar
केसी वेणुगोपाल पहुंचे बेंगलुरु

बेंगलुरु में होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक से पहले आज कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु पहुंच चुके है। इस दौरान उन्होंने इस बैठक को पटना बैठक की अगली कड़ी बताया है। वेणुगोपाल ने कहा कि पटना बैठक के बाद अब विपक्षी पार्टियां बेंगलुरु में मिलने जा रही हैं। यह बैठक पटना में हुई बैठक की अगली कड़ी है, हम 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस ने अध्यादेश के विरोध में दिया समर्थन

इससे पहले कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आप पार्टी को समर्थन दिया है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस और आप के बीच अध्यादेश को लेकर आपसी सहमति नहीं बन रही थी। अब कांग्रेस ने भी अध्यादेश के खिलाफ अपना समर्थन दे दिया है। केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि अध्यादेश को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है, केंद्र के अध्यादेश का हम संसद में विरोध करेंगे।

विपक्षी बैठक में आप होगी शामिल

इस बीच बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाली विपक्षी पार्टियों की महाबैठक में आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी। AAP ने आज इस मीटिंग में शामिल होने का ऐलान किया। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।