Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Politics: राजभर के NDA में जाने पर शिवसेना का तंज, कहा बदमाशों का अड्डा

UP Politics: राजभर के NDA में जाने पर शिवसेना का तंज, कहा बदमाशों का अड्डा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है, ऐसे में दिल्ली में रविवार को भाजपा नेता अमित शाह और राजभर की मुलाकात हुई. इसके बाद राजभर ने NDA के साथ शामिल होने का फैसला किया. राजभर के NDA में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूती मिली है […]

UP Politics
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2023 10:07:39 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है, ऐसे में दिल्ली में रविवार को भाजपा नेता अमित शाह और राजभर की मुलाकात हुई. इसके बाद राजभर ने NDA के साथ शामिल होने का फैसला किया. राजभर के NDA में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूती मिली है साथ ही माफिया मुख़्तार के बेटे सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी के मुद्दे पर विपक्ष इस गठबंधन पर सवाल उठा रहा है. उद्धव गुट की शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए-बदमाशों का आखिरी अड्डा कहा है.

अब्बास अंसारी को बीजेपी ने किया पवित्र

शिवसेना अपने मुखपत्र में सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी को लेकर भाजपा को घेरा और कहा BJP अपनी वॉशिंग मशीन में डाल कर उनके सारे पाप धो डालें हैं. बता दें कि अब्बास पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.

महाराष्ट्र के बाद UP में फैलाया कीचड़

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के बाद बीजेपी ने यूपी में भी कीचड़ फैलना शुरू कर दिया है. आगे उन्होंने CM योगी को लेकर भी कहा कि योगी जैसे लोकप्रिय, भगवाधारी मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी को रामभूमि में पवित्र कीचड़ फैलाना पड़ रहा है.
सुभासपा से बीजेपी ने निकाह कर लिया है.

मुख्तार को लेकर क्या कहा?

शिवसेना ने भाजपा और सुभासपा गठबन्धन को लेकर कहा कि अब ओमप्रकाश बीजेपी के चरणों में लीन हो गए हैं तो ऐसे में देखना होगा कि अंसारी को कितनी सहूलियत दी जाती है. बता दें कि माफिया मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी के सुभासपा से विधायक होने पर यह सवाल शिवसेना ने भाजपा से किया है. हाल ही में मुख़्तार को आजीवन कारावास की सजा हुई है.

बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की महाबैठक, कांग्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखा ‘UNITED WE STAND!’