Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • त्रिपुरा: बॉक्सनगर से CPIM विधायक सैमसुल हक का निधन

त्रिपुरा: बॉक्सनगर से CPIM विधायक सैमसुल हक का निधन

अगरतला : त्रिपुरा के CPIM विधायक सैमसुल हक का निधन हो गया है. सैमसुल हक सोनामुरा उपखंड के बॉक्सनगर विधानसभा क्षेत्र से CPIM विधायक थे. उन्होंने मंगलवार की देर रात अगरतला के जीबीपी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. सैमसुल हक़ 67 वर्ष के थे. गौरतलब है कि सैमसुल हक़ इसी साल त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2023 06:01:55 IST

अगरतला : त्रिपुरा के CPIM विधायक सैमसुल हक का निधन हो गया है. सैमसुल हक सोनामुरा उपखंड के बॉक्सनगर विधानसभा क्षेत्र से CPIM विधायक थे. उन्होंने मंगलवार की देर रात अगरतला के जीबीपी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. सैमसुल हक़ 67 वर्ष के थे. गौरतलब है कि सैमसुल हक़ इसी साल त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में विधायक बने थे.

दिल का दौरा पड़ने से निधन

बताया जा रहा है कि सैमसुल हक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. विधायक सैमसुल हक के जाने के बाद अब त्रिपुरा के सोनामुरा उपमंडल में चार विधानसभा क्षेत्रों में से 2 खाली हो गए हैं जो धनपुर केंद्र और बॉक्सनगर केंद्र हैं.

4849 वोटों के मार्ज‍िन से दी BJP को मात

बता दें, इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के तफ्फजल होस्सैन को सैमसुल हक ने 4849 वोटों के मार्ज‍िन से हराया था और जीत दर्ज़ की थी. बॉक्सनगर विधानसभा सीट पर चुनावी दंगल में टीएमसी के जॉयदल हुस्‍सैन, टि‍परा मोथा के अबु खैयर म‍ियाह और न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी शफीकुल इस्‍लाम भी अपनी क‍िस्‍मत आजमा रहे थे.