Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Emerging Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान में होगा बड़ा मुकाबला, फाइनल में भी हो सकती है टक्कर

Emerging Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान में होगा बड़ा मुकाबला, फाइनल में भी हो सकती है टक्कर

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतज़ार रहता है. कुछ ही घंटों बाद एक बार फिर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रोचक भिड़ंत होने जा रही है. जी हां! हम एमर्जिंग एशिया कप की बात कर रहे हैं जिसके ग्रुप राउंड में आज भारत और पाक भिड़ेंगे. ये […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2023 07:50:49 IST

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतज़ार रहता है. कुछ ही घंटों बाद एक बार फिर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रोचक भिड़ंत होने जा रही है. जी हां! हम एमर्जिंग एशिया कप की बात कर रहे हैं जिसके ग्रुप राउंड में आज भारत और पाक भिड़ेंगे. ये मैच कोलंबो में होने जा रहा है जहां अपने शुरुआती 2-2 मैच जीतकर दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं.

पाक के खिलाफ जोरदार रहेगा प्रदर्शन

ऐसे में जो भी टीम आज जीत दर्ज़ करेगी वो टीम ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी. एशिया कप 2023 के शेड्यूल की बात करें तो ये बुधवार यानी आज देर शाम जारी कर दिया जाएगा. इस मैच की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन शुरुआत के चार मैच ही वहां होंगे जबकि 9 मैच श्रीलंका में करवाए जाएंगे. एमर्जिंग एशिया की बात करें तो पहले यूएई को भारतीय टीम ने 8 विकेट से फिर नेपाल को 9 विकेट से हराया है.

कप्तान यश ढुल ने UAE के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली थी. दूसरी ओर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार विकेट झटके थे. ओपनर बैटर अभिषेक शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. साईं सुदर्शन ने भी 58 रन बनाए थे. ऐसे में एक बार फिर खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

कब होगा फ़ाइनल

बता दें पाकिस्तान ने भी अब तक दोनों मुकाबले जीते हैं लेकिन नेपाल के खिलाफ उसे संघर्ष करना पड़ा था. 179 रन के जवाब में पाकिस्तान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खो दिए थे. दूसरी ओर अन्य ग्रुप की बात करें तो श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 21 जुलाई को सेमीफाइनल का मुकाबला और 23 जुलाई को फाइनल खेला जाना है. जहां भी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो सकती है.