Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हजारीबाग : चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स की हिरासत में मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

हजारीबाग : चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स की हिरासत में मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया 24 साल का शख्स कल मंगलवार को पुलिस थाने के अंदर मृत अवस्था में पाया गया। वहीं इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे का […]

Theft Accused Dies In Police Custody In Hazaribag
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2023 08:05:58 IST

रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया 24 साल का शख्स कल मंगलवार को पुलिस थाने के अंदर मृत अवस्था में पाया गया। वहीं इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

इस मामले में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे का कहना है कि आरोपी की पहचान अशफाक खान के रूप में हुई है, जिसने बरही पुलिस थाने के शौचालय में अपने पतलून से खुद का गला घोंट लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अशफाक को सोमवार की रात एक घर में चोरी करते हुए पकड़ लिया था और बरही पुलिस थाने के हवाले कर दिया था।

वहीं एसपी का कहना है कि कल मंगलवार को उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इससे पहले आरोपी ने हिरासत कक्ष के अंदर अपनी शौचालय जाने की इच्छा जताई। शौचालय जाने के बाद जब वह कुछ मिनटों के बाद भी नहीं लौटा, तो पुलिस अंदर गई और देखा कि आरोपी ने खुद की जान ले ली।

एसडीपीओ को सौंपी गई मामले की जांच

इस मामले में अधिकारी का कहना है कि जैसे ही जानकारी एसपी तक पहुंची, उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी चौथे ने बताया कि उन्होंने बरही के एसडीपीओ से घटना की जांच करने का निर्देश दिया है, जो पता लगाएंगे कि पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत कैसे हुई।

मृतक के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने लगाया आरोप

वहीं दूसरी तरफ, मृतक के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस हिरासत में यातना के कारण अशफाक खान की मौत हुई है। बता दें कि ग्रामीणों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया और साथ ही एनएच-2 पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया।