पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक वकील के घर में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है, जिसमें एक बॉडी गार्ड और एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. जबकि वकील और दो बॉडी गार्ड को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां एक और गार्ड की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार देर रात दो बाइक सवार चार बदमाश वकील सैयद कासिम हसन के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके बॉडी गार्ड मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत हो गई. जबकि वकील सैयद कासिम हसन समते तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां एक और बॉडी गार्ड राहुल कुमार की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. आपको बता दें कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।
Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित