Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • समस्तीपुर: जहरीली शराब से मौत, धंधेबाज आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर: जहरीली शराब से मौत, धंधेबाज आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जहरीली शराब से एक युवक की मौत के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं मृतक विकास कुमार सिंह के पिता दीपक प्रकाश ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका पुत्र घरेलू सामान खरीदने के लिए 18 जुलाई की शाम गंगापुर हाट […]

Samastipur News
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2023 09:30:20 IST

पटना: बिहार के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जहरीली शराब से एक युवक की मौत के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं मृतक विकास कुमार सिंह के पिता दीपक प्रकाश ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका पुत्र घरेलू सामान खरीदने के लिए 18 जुलाई की शाम गंगापुर हाट गया था। वहीं विकास कुमार सिंह घर लौटने वक्त एक दुकान पर शराब पी ली थी और घर आने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद बहुत बेचैनी महसूस होने पर विकास फर्श पर लेट गया। कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से बुधवार की रात एक कंटेनर शराब बरामद हुई है और इसका बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वहीं मुसरीघरारी थाना में पदस्थापित पुअनि मो.फहीम के लिखित पत्र पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित