Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मणिपुर में फिर हिंसा, इंफाल में महिलाओं ने किया रोड ब्लॉक, मौके पर पहुंचे जवान

मणिपुर में फिर हिंसा, इंफाल में महिलाओं ने किया रोड ब्लॉक, मौके पर पहुंचे जवान

इंफाल: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस ने अब 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कल शुक्रवार (21 जुलाई) तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. मणिपुर में 19 जुलाई को सामने आए वायरल वीडियो में 2 महिलाओं को पुरुषों का एक समूह निर्वस्त्र घुमा रहा था. […]

Fresh Violence In Manipur
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2023 14:43:04 IST

इंफाल: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस ने अब 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कल शुक्रवार (21 जुलाई) तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. मणिपुर में 19 जुलाई को सामने आए वायरल वीडियो में 2 महिलाओं को पुरुषों का एक समूह निर्वस्त्र घुमा रहा था. देशभर में इस शर्मनाक घटना की जमकर आलोचना हो रही है. इस दौरान इंफाल से एक बार फिर से हिंसा की खबर सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंफाल के गढ़ी इलाके में महिला प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया है. मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने रोड पर टायर जलाए और पुलिस को कार्रवाई करने से रोक दिया. यह जानकारी मिलने के बाद मणिपुर की सशस्त्र पुलिस, सेना और त्वरित कार्य बल के जवान मौके पर पहुंचे.

पुलिस और सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

राज्य में प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए इंफाल के हालात को अपने नियंत्रण में लिया. इसके अलावा सड़क पर जलाए गए टायरों इत्यादि को भी बुझाया गया है. वहीं प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया है.

हिंसा में लगभग 160 की मौत

दरअसल राज्य में एक रैली के बाद 3 मई को इंफाल घाटी के मैतेई और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी थी. अभी तक हिंसा के चलते 160 से अधिक लोग मारे गए हैं. साथ ही राज्य में 50 हजार से अधिक लोग अपने घरों से भागकर शरणार्थी शिविरों में रहने पर मजबूर हो गए.

Tags