Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manipur Violence : फिर हिंसा की आग में जला मणिपुर, दो गुटों के बीच फायरिंग

Manipur Violence : फिर हिंसा की आग में जला मणिपुर, दो गुटों के बीच फायरिंग

नई दिल्ली: पिछले 3 महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है जिसे राज्य से लेकर केंद्र सरकार रोकने में नाकाम साबित हुई हैं. बीते दिन कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य ने पूरे देश का ध्यान इस हिंसा की ओर खींचा है. हालांकि प्रशासन के के दावों और […]

Manipur Violence
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2023 13:25:37 IST

नई दिल्ली: पिछले 3 महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है जिसे राज्य से लेकर केंद्र सरकार रोकने में नाकाम साबित हुई हैं. बीते दिन कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य ने पूरे देश का ध्यान इस हिंसा की ओर खींचा है. हालांकि प्रशासन के के दावों और आश्वासन के बाद भी पूर्वोत्तर राज्य में बवाल जारी है.

फायरिंग की घटना आई सामने

इसी क्रम में मणिपुर में चुराचांदपुर से दो गुटों में भिड़ंत होने की खबर सामने आई है. यहाँ के तोरबुंग इलाके में दो समुदायों के बीच गोलीबारी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है. गौरतलब है कि मणिपुर में इस हिंसा की शुरुआत 3 मई से हुई थी जो अब तक जारी है. तब से लेकर अब तक तोडफोड़ और आगजनी के कई मामले सामने आ चुके हैं.