Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather : यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

Weather : यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली : देशभर में बारिश हो रही जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों को घर छोड़कर राहत शिविर में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई को उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश […]

Weather
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2023 10:24:00 IST

नई दिल्ली : देशभर में बारिश हो रही जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों को घर छोड़कर राहत शिविर में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई को उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

पश्चिमी भारत में होगी तेज बारिश

उत्तर भारत में बारिश कहर बरपा रही है वहीं 25 जुलाई को पश्चिमी भारत में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 25 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है वहीं उत्तराखंड के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

एक बार फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर

राजधानी दिल्ली में यमुना का उफान एक बार फिर से डराने लगा है. दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक से ज़्यादा क्षमता के साथ पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें राजधानी दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कल रविवार देर रात यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर 206.44 मीटर पर पहुंच गया.

13 जिलों में है बारिश का अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक बारिश की संभावना हैं. बता दें कि पहले ही अल्मोड़ा में सामान्य से 137 फीसदी बारिश अधिक हुई है. ऐसे में यहां भूस्खलन की सम्भावना बनी हुई है.

अलर्ट पर है प्रशासन

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सम्बंधित नोडल अधिकारी को चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया गया है.

Sudan Port Airport: जारी हिंसा के बीच हुआ प्लेन हादसा, 4 सैनिकों समेत 9 की मौत