Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • National Pension System: बुढ़ापे के लिए जमा पूंजी अब आसान, 100 रुपये की बचत से हर महीने मिलेंगे 57 हज़ार रुपए

National Pension System: बुढ़ापे के लिए जमा पूंजी अब आसान, 100 रुपये की बचत से हर महीने मिलेंगे 57 हज़ार रुपए

नई दिल्ली: बुढ़ापे के लिए जमा पूंजी करना अब आसान हो गया है, नेशनल पेंशन सिस्‍टम में निवेश कर 100 रुपए की बचत से 57 हज़ार रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं. बुढ़ापे के लिए निवेश करना आज के समय में बहुत आवश्यक है. पेंशन एक ऐसा तरीका है जिससे आपको रिटायर होने के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2023 11:32:59 IST

नई दिल्ली: बुढ़ापे के लिए जमा पूंजी करना अब आसान हो गया है, नेशनल पेंशन सिस्‍टम में निवेश कर 100 रुपए की बचत से 57 हज़ार रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं.

बुढ़ापे के लिए निवेश करना आज के समय में बहुत आवश्यक है. पेंशन एक ऐसा तरीका है जिससे आपको रिटायर होने के बाद भी आय मिलती रहती है. सरकार द्वारा कई सारे पेंशन योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक नेशनल पेंशन सिस्टम की योजना है, जिसके तहत कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. एकमुश्‍त राशि मिलने के साथ ही इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन का लाभ भी मिलता है. एनपीएस की वेबसाइट पर एनपीएस कैलकुलेटर उपलब्‍ध है जहां रिटर्न और लाभ को अच्छे से समझ कर इसमें निवेश किया जा सकता है. एनपीएस के मुताबिक़ बेहद कम अमाउंट निवेश कर निवेशक ज्यादा लाभ उठा सकते हैं.

25 की उम्र से पेंशन में निवेश

25 की आयु से 1500 रुपये यानी 50 रुपये प्रति दिन निवेश करने से 57,42,416 रुपये की कुल राशि बनती है. इसके लिए हर साल ब्याज 10 फीसदी रहना चाहिए. नेशनल पेंशन सिस्‍टम में निवेशक 75 की आयु तक भी निवेश कर सकते हैं. 100 फीसदी तक की रकम के साथ निवेशकों के पास वार्षिकी योजना खरीदने का विकल्प होता है. 100 फीसदी एन्‍युटी के साथ अगर इस कॉपर को खरीदा जाए, तो 28,712 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ लिया जा सकता है. वहीं अगर 40 फीसदी एन्‍युटी के रहते मासिक पेंशन 11,485 रुपये होगा. निवेशक को इसके चलते एकमुश्‍त अमाउंट 34 लाख रुपये मिलेंगे जिसका वह विड्रॉल कर सकते हैं.

100 रूपये के हिसाब से पेंशन की गणना

20 वर्ष की आयु से यदि प्रतिदिन 100 रूपये यानी 3000 रूपये निवेश से शुरू किया जाए तो एनपीएस कैलकुलेटर के मुताबिक, 60 की आयु के बाद यह रकम 1,14,84,831 रुपये हो जाएंगे. 100 फीसदी एन्‍युटी अगर इसी अमाउंट से खरीदी अजय तो कुल मासिक पेंशन 57,412 रुपये मिलेंगे और यदि 40 फीसदी खरीदी जाए तो 22,970 रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर दिए जायेंगे.