Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI TEST SERIES : ड्रा पर छूटा दूसरा टेस्ट मैच, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

IND vs WI TEST SERIES : ड्रा पर छूटा दूसरा टेस्ट मैच, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण भेंट चढ़ गया. पांचवे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. 2 टेस्ट मैच की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत ली. पहला टेस्ट मैच भारत ने […]

IND vs WI TEST SERIES
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 07:55:03 IST

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण भेंट चढ़ गया. पांचवे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. 2 टेस्ट मैच की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत ली. पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता था.

5वें दिन नहीं हो सका मैच

दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ में स्पेन में खेला गया. इस टेस्ट मैच में बारिश तीसरे दिन से लगातार खलल डाल रही थी. पांचवे दिन जीत के लिए भारत को 8 विकेट चाहिए थे वहीं वेस्टइंडीज के जीत के लिए 289 रन बनाने थे. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दोनों देशों के बीच यह 100 वां टेस्ट मैच था जिसका कोई नतीजा नहीं निकला.

दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाया था वहीं वेस्टइंडीज 255 रन पर सिमट गई थी. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं भारत दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया इसलिए दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर छूटा.

कोहली ने जड़ा था शतक

पहली पारी में विराट कोहली ने 121 रन बनाए थे. अंतर्राष्ट्रीय करियर में कोहली ने 76 वां शतक जमाया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 80 रन बनाए थे. वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाए थे.

विधायक को करंट, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को जिंदा जलाया… संसद में बवाल मणिपुर का वही हाल