Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Adnan Sami से तलाक के 27 साल बाद छलका पहली पत्नी का दर्द, कही ये बात

Adnan Sami से तलाक के 27 साल बाद छलका पहली पत्नी का दर्द, कही ये बात

मुंबई: अदनान सामी को भारत के बेहतरीन गायकों में से एक कहा जाता है. लंदन में जन्में मशहूर सिंगर अदनान सामी के पिता पश्तून थे और उनकी मां जम्मू कश्मीर से थीं. सिंगर ने साल 1986 में अपने करियर की शुरुआत की थी. अभी तक अदनान सामी की प्रोफेशनल लाइफ तो बहुत अच्छी रही लेकिन […]

Zeba Bakhtiar On Divorce With Adnan Sami
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 12:22:38 IST

मुंबई: अदनान सामी को भारत के बेहतरीन गायकों में से एक कहा जाता है. लंदन में जन्में मशहूर सिंगर अदनान सामी के पिता पश्तून थे और उनकी मां जम्मू कश्मीर से थीं. सिंगर ने साल 1986 में अपने करियर की शुरुआत की थी. अभी तक अदनान सामी की प्रोफेशनल लाइफ तो बहुत अच्छी रही लेकिन अपनी निजी ज़िंदगी में उन्हें काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा. अदनान सामी की पहली और दूसरी दोनों शादी में काफी दिक्कतें आईं और उनके दोनों ही रिश्ते काफी कड़वाहट के साथ खत्म हुए. इन सब से दूर अब वो तीसरी शादी कर अपनी ज़िंदगी खुशी से जी रहे हैं. लेकिन अब सालों बाद उनकी पहली पत्नी और अभिनेत्री जेबा बख्तियार ने अदनान सामी से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और इस कड़वाहट का कारण बताया है.

शादी के वक्त नहीं लगता था एक्टिंग में मन- जेबा

बता दें कि अदनान सामी और जेबा बख्तियार का तलाक साल 1993 में हुआ था. दोनों को एक बेटा अजान है लेकिन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और जल्द ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक भी ले लिया. इस बात का कभी खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन ये रिश्ता काफी कड़वे नोट पर खत्म हुआ था. जिसके बाद दोनों के बीच उनके बेटे की कस्टडी का मामला भी चला, जो कि सिंगर की पत्नी जेबा के पक्ष में रहा. हाल ही में अब जेबा बख्तियार ने आमना हैदर इसानी संग हुई बातचीत में अदनान सामी और अपने रिश्ते पर बात की है और साथ ही बताया कि कैसे उनकी शादी से उनके एक्टिंग करियर पर भी असर पड़ रहा था.

अदनान से तलाक को लेकर जेबा ने कही ये बात

जेबा बख्तियार का कहना है कि जब मेरी अदनान से शादी हुई तो मैं कुछ फिल्मों की शूटिंग को पूरा रही थी. असल में उस वक्त मुझे अपना एक्टिंग करियर जारी रखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. जेबा ने आगे कहा कि मैं लिखना चाहती थी और फिल्में भी प्रोड्यूस करना चाहती थी. उस दौरान मैं एक्टिंग में उतनी एक्टिव भी नहीं थी. फिर मैंने अदनान सामी से शादी की और अजान का जन्म हुआ. मैं इस रिश्ते में पूरी तरह अपना वक्त दे रही थी लेकिन फिर जब ये रिश्ता आगे नहीं चल सका तो मैंने प्रोडक्शन पर थोड़ा ध्यान दिया और साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट्स करना शुरू कर दिया था.

जेबा बख्तियार ने आगे कहा कि शादी के बाद मैंने अपना दिमाग बिल्कुल खो दिया था, मैं काम कर रही थी क्योंकि मुझे कॉम्पिटिशन में रहना था. मुझे बड़ी-बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं जो मुझे याद भी नहीं हैं लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे अजान का साथ वापस मिल गया.