Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी, फिल्म बार्बी को जय भानुशाली ने बताया बवासीर

इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी, फिल्म बार्बी को जय भानुशाली ने बताया बवासीर

मुंबई। फिल्म बार्बी को लेकर टीवी एक्टर जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को एक सूचना देना चाहता हूं। आप लोगों ने इंटरनेट पर अभी तक ऐसी कई वीडियो देखी होगी जहां पर सभी लोग पिंक ड्रेस पहनकर […]

इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी, फिल्म बार्बी को जय भानुशाली ने बताया बवासीर
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2023 22:46:09 IST

मुंबई। फिल्म बार्बी को लेकर टीवी एक्टर जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को एक सूचना देना चाहता हूं। आप लोगों ने इंटरनेट पर अभी तक ऐसी कई वीडियो देखी होगी जहां पर सभी लोग पिंक ड्रेस पहनकर बार्बी फिल्म देखने थिएटर जा रहे हैं, उनमें से मैं भी एक था।

जय भानुशाली ने फिल्म को बताया बवासीर

लेकिन यकीन मानिए इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी है। ये फिल्म पूरी तरह से बवासीर है। इस फिल्म को देखने के लिए न जाए ऐसा करके मैं आपके पैसे के अलावा मानसिक संतुलन भी बचा रहा हूं। ये बहुत खराब फिल्म है। मुझे लगा था कि ये फिल्म बच्चों के लिए बनी है लेकिन यकीन मानिए ये न बच्चों के लिए है ना ही बड़ों के लिए। क्योंकि मैंने फिल्म को देखने के लिए पैसे दे दिए थे तो मैंने सोचा जैसे-तैसे ये फिल्म पूरी देख लूं। मगर फिल्म के शुरू होने के आधे घंटे बाद मेरी बेटी ने फिल्म को बोरिंग बताते हुए घर जाने की जिद की लेकिन मैंने किसी तरह फिल्म को अच्छा बताकर उसे रोके रखा। इस दौरान मेरी बेटी ने मुझे जैसा लुक दिया था ऐसा लुक उसने आज तक नहीं दिया।

भारत में फिल्म का प्रदर्शन रहा खराब

बता दें, इस समय भारतीय सिनेमाघरों में भी बार्बी फिल्म को दिखाया जा रहा है। ग्रेटा गेरविग की निर्देशित इस फिल्म में मार्गाट रॉबी, रयान गोस्लिंग मुख्य किरदार में है। वहीं फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 5 दिनों में करीब 3500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। लेकिन भारत में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारत में फिल्म ने सिर्फ 21 करोड़ रुपए कमाए है।

Inkhabar Explainer: जानिए क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, पहले भी गिर चुकी हैं दो सरकारें

Asian Games: भारतीय खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, पहली बार फुटबॉल टीम लेगी भाग