Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: मस्जिद की दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत, चार सदस्य घायल

उत्तर प्रदेश: मस्जिद की दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत, चार सदस्य घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सनौली क्षेत्र के गढ़ी बेशक गांव में छप्पर में सो रहे सात सदस्यीय परिवार पर मस्जिद की दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि चार बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां से एक को पीजीआई रोहतक रेफर कर […]

Sanauli news
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2023 08:51:30 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सनौली क्षेत्र के गढ़ी बेशक गांव में छप्पर में सो रहे सात सदस्यीय परिवार पर मस्जिद की दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि चार बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहां से एक को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनौली क्षेत्र के गढ़ी बेशक गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मांगा अपने परिवार के साथ 20 साल से गांव में रहता था. उनके 5 बेटे और 2 बेटी है. वहीं दो बेटा बाहर रहते हैं. बीते बुधवार रात को 55 वर्षीय मांगा अपनी पत्नी,15 वर्षीय पुत्र शादिक, 14 वर्षीय पुत्र असरीन, 13 वर्षीय पुत्री शहरीन, 16 वर्षीय पुत्री सरवीन के साथ घर में सो रहा था। वहीं घर के पास एक कच्ची दीवार खड़ी थी और मस्जिद की भी दीवार निकली हुई थी। कई दिन से बारिश होने के कारण मस्जिद की दीवार के नीचे से मिट्टी हटता गया। वहीं बुधवार सुबह करीब 4 बजे पहले मस्जिद की दीवार घर पर गिर गई. इसमें मांगा समेत उसके परिवार के लोग दब गए। निकट में सो रही मांगा की पुत्रवधू ने शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। वहीं बाहर निकालने से पहले 55 वर्षीय मांगा और 15 वर्षीय सादिक की मौत हो चुकी थी।

इस संबंध में थाना प्रभारी महावीर सिंह ने कहा कि मस्जिद की दीवार गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं पुलिस जांच कर रही है।

यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार

Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील