Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने ढेर किया एक घुसपैठिया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने ढेर किया एक घुसपैठिया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक घुसपैठिया को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे बीएसएफ ने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे घुसपैठिये को ढेर कर दिया. फिलहाल पूरे इलाके में बीएसएफ का तलाशी अभियान जारी है. […]

(सुरक्षाबल)
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2023 09:49:12 IST

जम्मू। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक घुसपैठिया को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे बीएसएफ ने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे घुसपैठिये को ढेर कर दिया. फिलहाल पूरे इलाके में बीएसएफ का तलाशी अभियान जारी है.

6 आतंकी मारे गए थे

बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को बीएसएफ ने माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर सभी आतंकियों को ढेर कर दिया.