Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फ्लाइट में सोनाक्षी और वरूण ने शूट किया डबस्मैश

फ्लाइट में सोनाक्षी और वरूण ने शूट किया डबस्मैश

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और वरूण धवन अभी तक किसी भी फिल्म में एकसाथ नजर नहीं आए हैं. लेकिन दोनों ने मिलकर एक जबर्दस्त डबस्मैश बनाया है. सोनाक्षी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस डबस्मैश में दोनों ने फिल्म ‘हेराफेरी’ के मशहूर डायलॉग ‘वो मेरी मच्छी का क्या हुआ..’ बोलते हुए नजर […]

sonakshi sinha, varun dhawan
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2015 14:13:56 IST

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और वरूण धवन अभी तक किसी भी फिल्म में एकसाथ नजर नहीं आए हैं. लेकिन दोनों ने मिलकर एक जबर्दस्त डबस्मैश बनाया है. सोनाक्षी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस डबस्मैश में दोनों ने फिल्म ‘हेराफेरी’ के मशहूर डायलॉग ‘वो मेरी मच्छी का क्या हुआ..’ बोलते हुए नजर आए हैं. सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा..’क्योंकि अभी तक हम दोनों को किसी ने साथ काम करने का मौका नहीं दिया इसलिए हम अब खुद ऐसा कर रहे हैं.’

इस समय सोनाक्षी जोधपुर में अकीरा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि वरूण ने हाल ही में शाहरूख खान और काजोल के साथ फिल्म दिलवाले की शूटिंग पूरी की है.

Tags