Inkhabar

विजयवर्गीय से बोले शॉटगन, हाथी चले बिहार, ….भौंकें हजार

बिहारी बाबू के नाम से मशहूर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विजयवर्गीय के 'कुत्ते' वाले बयान पर ट्वीट करके उन्हीं के शब्दों में जबाव दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'विजयवर्गीय के बयान के बाद लोग मेरी प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं.

Shatrughan Sinha ‏
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2015 05:07:09 IST

नई दिल्ली. बिहारी बाबू के नाम से मशहूर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने विजयवर्गीय के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर ट्वीट करके उन्हीं के शब्दों में जबाव दिया है.

अब कैलाश विजवर्गीय ने बिहारी बाबू की तुलना कुत्तों से कर दी

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘विजयवर्गीय के बयान के बाद लोग मेरी प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं. किसी भी छोटी या बड़ी पार्टी को लेकर मेरा बस यही कहना है कि हाथी चले बिहार, …. भौंकें हजार.’

लालू-नीतीश से मिले शत्रुघ्न, बोले पार्टी की सभी कार्रवाई मंजूर

सिन्हा ने अपने ट्वीट में ‘कुत्ता’ शब्द का तो इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन इस कहावत में कुत्ते शब्द का  भी इस्तेमाल किया जाता है.

क्या कहा था विजयवर्गीय ने ?

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘जब गाड़ी चलती है तो कभी-कभी कुत्ता उसके नीचे चलता है, कुत्ते को लगता है कि गाड़ी उसके भरोसे चल रही है. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलती है. पार्टी एक पूरा संगठन है, और एक श्रृंखला है.

Tags