Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप से पहले लगा बड़ा झटका, हसरंगा हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर

श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप से पहले लगा बड़ा झटका, हसरंगा हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली: भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। अभी कुछ टीमों का एलान होना बाकी है। वहीं एशिया कप 2023 में अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने वाली श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका मैच विनर खिलाड़ी […]

(वानिंदु हसरंगा)
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2023 13:06:48 IST

नई दिल्ली: भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। अभी कुछ टीमों का एलान होना बाकी है। वहीं एशिया कप 2023 में अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने वाली श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका मैच विनर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा के रूप में लग सकता है। लंका प्रीमियर लीग के दौरान लगी चोट के बाद से बाहर चल रहे वानिंदु हसरंगा एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं।

फिर चोटिल हुए हसरंगा

वानिंदु हसरंगा एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर भी संशय बना हुआ है। बता दें कि श्रीलंका की टीम 26 सितंबर को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत रवाना होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसरंगा जो पहले से ही रिहैब की प्रक्रिया में हैं वह फिर से चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब श्रीलंका की टीम के सेलेक्टर्स के सामने एक बड़ी चुनौती दिख रही है। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले हसरंगा के फिर से चोटिल हो जाने के बाद उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कितना वक्त लगेगा यह अभी साफ नहीं है। बता दें कि वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक मैच विनर गेंदबाज रहे हैं।

निचले क्रम के एक अहम बल्लेबाज

श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजी क्रम में वानिंदु हसरंगा निचलेक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हसरंगा ने लंका प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए सीजन में भी अपने बल्ले का कमाल दिखाया था। बता दें कि वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, इस सीजन उनके बल्ले से कुल 279 रन देखने को मिले। लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले वानिंदु हसरंगा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से वह एशिया कप 2023 में भी नहीं नजर आए थे।