Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम में वापसी करने के बाद भावुक हुए अश्विन, कही दिल की बात

भारतीय टीम में वापसी करने के बाद भावुक हुए अश्विन, कही दिल की बात

नई दिल्लीः विश्व कप से पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा हैं। इस सीरीज में पहले दो वनडे के लिए टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली […]

भारतीय टीम में वापसी करने के बाद भावुक हुए अश्विन, कही दिल की बात
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2023 18:11:55 IST

नई दिल्लीः विश्व कप से पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा हैं। इस सीरीज में पहले दो वनडे के लिए टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं तीसरे वनडे के लिए टीम में दोनों की वापसी हो गई है। टीम में लगभग दो साल के बाद स्पिनर आर अश्विन को भी मौका दिया गया है। अब टीम में वापसी करने के बाद अश्विन ने अपने दिल की बात कही है।

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे अश्विन अपने दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि मैं तीन मैचों की वनडे सीरीज को एंजॉय करुंगा। अश्विन ने कहा कि यह उनके लिए अच्छा मौका है। मैं उस मौके के बारे में नहीं कहा रहा जो इस सीरीज में हासिल करुंगा, मैं बस अब खेल का आनंद लेना चाहता हूं। खुद को एंजॉय करने के लिए बेस्ट टाइम देना चाहता हूं। मैंने कुछ क्लब मैच खेले है और टीम मैनेजमेंट ने मुझे ध्यान में रखा है। टीम मैनेजमेंट ने कहा कि जब भी मौका मिले तैयार रहना। मैं अपनी फिटनेस के आधार को छू रहा था। अभी मैंने कुछ ओवर गेंदबाजी करने शुरू कर दिए है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं, मैं खुद से कुछ अलग करना चाहता हूं। इसलिए मैं कुछ एंगल में काम कर रहा था क्योंकि वनडे क्रिकेट में अब सिर्फ स्पिन नहीं रह गया है। क्रिकेट में एंगल के द्वारा आप गेंदबाजी में खुद को क्रिज पर प्रजेंट कर सकते है। क्रिज की गहराई का इस्तेमाल कर सकते है। मैं बाधाओं को दूर करने के लिए खुद को असुविधा में रखने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि जो मेरे लिए सबसे अहम है और मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है। बता दें कि अश्विन लगभग दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है। आखिरी वनडे उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था। पिछले दो साल में वह सिर्फ दो वनडे मैच खेल पाए है।