Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पत्नी की जिंदगी खराब कर दी… पीएम मोदी पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार

पत्नी की जिंदगी खराब कर दी… पीएम मोदी पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में उदयभान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पीएम ने अपनी पत्नी की जिंदगी खराब कर दी है। वीडियो में उदयभान […]

पत्नी की जिंदगी खराब कर दी... हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2023 18:58:43 IST

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में उदयभान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पीएम ने अपनी पत्नी की जिंदगी खराब कर दी है। वीडियो में उदयभान पीएम के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ भी जहर उगलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के बयान पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उदयभान जी का बयान देखकर हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में वेदना और क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। एक जनसामान्य के मन में भी वेदना और क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। ये राजनीति में निम्नता की पराकाष्ठा है। हमारे एक सांसद के मुंह से कोई अवांछित बात निकली थी तो उसी समय सदन में मौजूद हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने खेद व्यक्त किया था और विपक्ष से माफी मांगी थी। हमारी पार्टी ने तुरंत उन्हें नोटिस जारी किया है। ये तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और ये कांग्रेस का आधिकारिक बयान है। कांग्रेस क्या कार्रवाई कर रही है ?

ओम प्रकाश धनखड़ ने क्या कहा ?

भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने उदयभान के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान आया है। उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी है।  कांग्रेस की भाषा ऐसी हो गई है कि कांग्रेस में भी भारी बौखलाहट है।