Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत से मैच हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुश, वजह है हैरान करने वाला

भारत से मैच हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुश, वजह है हैरान करने वाला

नई दिल्लीः भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब तीसरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें विश्व कप में 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने- सामने होगी। अब दूसरे वनडे में मिली हार के आस्ट्रलिया टीम के खिलाड़ी सीन एबॉट ने […]

भारत से मैच हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुश, वजह है हैरान करने वाला
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2023 21:28:17 IST

नई दिल्लीः भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब तीसरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें विश्व कप में 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने- सामने होगी। अब दूसरे वनडे में मिली हार के आस्ट्रलिया टीम के खिलाड़ी सीन एबॉट ने कहा कि हम विश्व कप के लिए कुछ चीजें सही कर रहे हैं। जिनको हमने मैदान पर अब तक नहीं दिखाया है।

क्या कहा सीन एबॉट ने

सीन एबॉट ने कहा कि हमारी टीम का ड्रेसिंग रुम में माहौल काफी अच्छा है लेकिन हम अपनी रणनीति के अनुसार नहीं खेले। जिसके चलते हमें हास का सामना करना पड़ा। हार को लेकर हमलोग निराश जरूर है। उन्होंने कहा कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजें कर रहे हैं लेकिन हमने मैदान पर उसे नहीं उतारा है। मुझे भरोसा है कि हम चीजों को जल्दी बलदने में कामयाब होंगे।

मै अपनी गलती को दोहरा रहा हूं

सीन एबॉट ने कहा कि अपनी गेंदबाजी के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। मैं पिछले कुछ मैचों से अपनी गेंदबाजी में एक जैसी गलती कर रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेरा खेल सही दिशा में बढ़ रहा है। बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में आमाना- सामना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व विजेता रह चुका है।