Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली को लेकर चौकाने वाला खुलासा, वनडे और टी20 से लेंगे संन्यास ?

विराट कोहली को लेकर चौकाने वाला खुलासा, वनडे और टी20 से लेंगे संन्यास ?

नई दिल्लीः भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद विश्व खेलना है। अब भारतीय टीम की नजर वनडे विश्व कप 2023 पर है। वहीं, इस बीच आईपीएल में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है। दरअसल, एबी […]

विराट कोहली को लेकर चौकाने वाला खुलासा, वनडे और टी20 से लेंगे संन्यास ?
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2023 22:20:22 IST

नई दिल्लीः भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद विश्व खेलना है। अब भारतीय टीम की नजर वनडे विश्व कप 2023 पर है। वहीं, इस बीच आईपीएल में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है। दरअसल, एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली विश्व कप 2023 के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है।

विराट कोहली के बारे में की भविष्यवाणी

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इसके बाद अगला वनडे विश्व कप साल 2027 में साउथ अफ्रीकी की धरती पर खेला जाना है। अगले विश्व कप तक विराट कोहली खेलेंगे, यह बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 में काफी समय बाकी है। अगर आप विराट कोहली से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि फिलहाल मेरा ध्यान विश्व कप 2023 पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम विश्व कप जीत गई तो विराट कोहली के लिए इससे अच्छा समय क्या होगा। यह विराट कोहली के लिए करियर का शानदार उपहार होगा।

वनडे और टी20 से ले सकते है संन्यास

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि इस विश्व कप के बाद विराट कोहली संभवतः वनडे और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है। हालांकि, विराट कोहली अगले कुछ सालों तक टेस्ट और आईपीएल खेल सकते हैं। बहरहाल, एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी के बाद के विराट कोहली के करोड़ों चाहने वालों उदास हो सकते है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट कोहली वनडे और टी20 फॉर्मेट को से रिटायरमेंट ले लेंगे। अभी विराट कोहली की उम्र तकरीबन 34 साल है।

Tags

inkhabar